Latest Collection of Romantic Shayari in Hindi
- है तमन्ना मेरे सितमगार’ की
हम तो शरीक शादी में उनकी।
अपने हाथों से सजाये उन्हें,
हम जशन मनाये शादी का उनकी।लाख किया है सितम उसने,
अभी बाकी है उसका सितम आखिरी।
लाख जखम दिये है उसने,
अभी बाकी उसका जखम आखिरी ।
तमन्ना है मेरे सितंमगर की,
फेरे देखूं मैं शादी के उनकी ।
करूँ इन्तजार उनकी विदाई,
ख्वाब देखूं मैं शादी के उनकी।
तुम सताओ जालिम,
कब्न तक पीछा छोड़ेगे ना हम।
हम होंगे कब्न में तुम करोगे मुझको परेशां वहँ भी ।
जमसपे का दस्तूर है पत्यर खाना आशिक की किस्मत है
प्यार करने वालों की, मेरे जैसी किस्मत है ।
जिंदगी जीने वाला इंसान तेरी वफा की कदर करता है।
खुबसूरती का जिक्र आये तो बस तेरा चर्चा चलता है।
हसीनाएं बिखेर रहीं जलवा लाखों की भीड़ में ।
अकेले में भी तेरे हुस्न से सारा चमन दमकता है ॥
हवाएं तेरी जुल्फें उड़ाए ।
रोके तुझे ये मस्त फिजाएं ॥
तुझे भी इश्क हो जाएं ।
कर रहा मेरा दिल दुआएं ॥
Romantic Shayari in Hindi
- एक हसीन सा खाब हो तुम,
गुज़रे कल की याद हो तुम,
बहती नदी की धरा हो तुम,
साहील में डूबी किस्ती का किनारा हो तुम..
- एक हसीन सा खाब हो तुम,
Hindi Romantic Shayari
- तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने।
- तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
Romantic Love Shayari
- हम साँस लेते हैं तुम पे मरके,
हम जीते हैं तुम्हारी इबादत करके,
खो ना दे रहते हैं हमेशा डरते,
हमे ना चाहिए इस दुनिया से कुछ भी,
अब बस तुम ही हो रब से बढ़ के..
- हम साँस लेते हैं तुम पे मरके,
Hindi Shayari Romantic
- अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं..
- अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,
Hindi Shayari on Romance
- तुम्हे देखना……
फिर तुम्हे सोचना ,
तुम्हे सोचना…..
फिर तुम्हे चाहना,
तुम्हे चाहना…..
फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना…..♀
फिर तुम्हारा मेरे पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का ….!
- तुम्हे देखना……
Most latest collection of Shayari in Hindi, Whatsapp Status find out here.